Wednesday, March 2, 2011

आपकी राशि- मासिक फल [१-३-११से १-४-२०११ तक ] Your Horoscope- For the Month [from 1-4-2011 to 1-3-11]


[1]-मेष-आय
का विशेष व्यवस्था होगी ,भाग्य आपका साथ देगा ,पराक्रम एवं भाई बंधुओं से
संघर्ष करना पड़ेगा ,धन को संचिक करना सीखें,दाम्पत्य जीवन में मधुरता रखें
,शत्रुता न करें ,संपत्ति ,वाहन,का अनायास योग बन सकता है ,मन को संतुलित
रखने की कोशिश करें ||
[]-वृष
-मन चंचल हो सकता है ,पराक्रम ,भाई -बंधुओं में विवाद संभव है,संपत्ति का
योग आगमन के साथ -साथ गमन का भी है ,शिक्षा  ,संतान,एवं पद की प्राप्ति
होगी ,शत्रुता न करें ,कर्मक्षेत्र से पिता से लाभ होगा ,स्वास्थ के प्रति
सचेत रहें ,अंतिम परिणाम आपके हित में होगा ||
[]-मिथुन
-मन को प्रफुल्लित रखें ,धन का आगमन होगा ,उद्यम से लाभ होगा ,अचल संपत्ति
का लाभ संभव है ,स्वास्थ की पीड़ा हो सकती है ,शत्रुओं से मन को शांति
मिलेगी,दाम्पत्य सुख मिलेगा ,पद ,धन ,वाहन की प्राप्ति होगी ||
[]-कर्क
-मन के अनुकूल बात बनेगी ,धन का खर्च -विमारियों के प्रति होगा ,उन्नति के
क्षेत्र में संघर्ष करना पड़ेगा ,माता ,संपत्ति ,वाहन ,पद के प्रति सावधान
रहें ,शत्रुओं से भयभीत होंगें ,चोट से सचेत रहें ,देर से ही सही लाभ जरुर
होगा ||
[]-सिह
-दाम्पत्य सुख मिलेगा ,मन के अनुकूल बात बनेगी ,धन का योग कुछ देर से
बनेगा ,संतान ,नौकरी तथा मित्र बंधुओं -के साथ -मिलकर चलें ,रोग से मुक्ति
मिलेगी ,पिता एवं कर्मक्षेत्र से अनायास लाभ मिलेगा ||
[]-कन्या
-मन के अनुकूल बात बनेगी ,कड़वाहट का मार्ग छोर दें ,धन का लाभ होगा ,विवाद
में धन का खर्च होगा ,माता ,संपत्ति ,सास,वाहन से -आप लाभ उठा ही लेंगें
,विदेश यात्रा के साथ -साथ -दाम्पत्य ,संतान तथा बिलासित सम्बन्धी
आवश्यकताओं की पूर्ति होगीं ||
[]-तुला
-माता ,संपत्ति ,तथा वाहनों से लाभ होंगें ,गलत राह पर न चलें-अहित होगा
,नौकरी ,संतान तथा भ्रमण से लाभ होगा,मित्र बंधुओं से संघर्ष न करें,शत्रु
से अहित होगा ,सावधानी से अपने मार्ग पर चलत रहें जीत आपकी ही होगी ||
[]-वृश्चिक
-धन ,वाहन,संपत्ति ,का अनायास लाभ होगा ,धन का विशेष खर्च न करें ,अपनों
से ही पीड़ा होगी ,नौकरी एवं संतान की ओर से चिंतित रहेंगें ,स्वास्थ कुछ
पड़ेशान कर सकता है,आय की राह कुछ कठिन सी दिखेगी ||
[]-धनु
-मन कुछ अशांत रहेगा ,सबकुछ होने के वाद भी खिन्नता रहेगी ,कूटनीति से धन
का आगमन होगा ,मित्र बंधुओं से लाभ संभव है ,अनायास लाभ का योग बनेगा
,दाम्पत्य सुख की प्राप्ति होगी ,नौकरी ,यात्रा तथा पद की प्राप्ति कुछ देर
से हो सकतीं हैं ||
[१०]-मकर
-मन हर्षित होगा ,कपोल कल्पना के मार्ग पर चल सकते हैं ,कुछ संघर्ष भी
करना पड़ सकता है,शत्रुता से हानी होगी ,रोग से अनायास मुक्ति मिलेगी
,भाग्योदय होगा ,गलत सत्संग न अपनाएं ,कुछ नई राह मिलेगी ||
[११]-कुम्भ
-मन को अशांत करेंगें अपने ही  परिजन ,धन का आगमन होगा ,संपत्ति ,वाहन
,मकान इत्यादि का लाभ संभव है ,संतान नौकरी ,एवं विदेश यात्रा के योग हैं
,नया उद्योग भी लगा सकते हैं ,स्वास्थ उत्तम रहेगा ,पिता एवं कर्मक्षेत्र
से संघर्ष करना पड़ सकता है ||
[१२]-मीन
-दाम्पत्य सुख ,के साथ -साथ मन अनुकूल रहेगा ,मित्र बंधुओं से लाभ
होगा,संपत्ति ,वाहन इत्यादि का लाभ तो हानी भी हो सकती है ,अपने मार्ग पर
चलते रहें लाभ होगा ,पिता ,कर्मक्षेत्र एवं व्यापर के प्रति सजग रहें
अन्यथा हानी हो सकती है ||
भवदीय निवेदक -ज्योतिष सेवा सदानम "झा शास्त्री "मेरठ [उ प ]
निःशुल्क ज्योतिष सेवा रात्रि ८ से९ -ऑनलाइन [आमने -सामने] प्राप्तकर सकते हैं |\
संपर्क सूत्र -09897701636 ,9358885616.

No comments:

Post a Comment