Sunday, February 6, 2011

प्यार के नवीन सूत्र NEW Love formula

Dhirendra Mishra

हिंदू परंपरा में भले ही विवाह संबंध शाश्वत हों, लेकिन समय और जरूरतों के हिसाब से इनमें बदलाव आते रहते हैं। ये बदलाव आने भी जरूरी हैं तभी तो इनकी सफलता सुनिश्चित होगी। इस मामले में लकीर का फकीर न बनें।
रिश्तों को निभाने के लिए तय किए गए ऐसे अनेक नियम हंै जो हकीकत के धरातल पर आते ही न जाने कब कहां धाराशाई हो जाते हैं। ऐसा इसलिए कि पति-पत्नी की आशाएं और अपेक्षाएं अलग होती हैं। रिश्तों को समझने और निभाने की समझदारी भी दोनों की अलग-अलग होती है। हालांकि आजकल रिश्तों को निभाने की जिम्मेदारी दोनों पर बराबर ही है और दोनों बराबरी के स्तर पर इन्हें निभाते भी हैं फिर भी तकरार कई बार चरमसीमा पर पहुंच जाती है। तो आखिर कैसे तय करें अपने रास्ते को!

ऐसा नहीं है कि इस समस्या का हल नहीं है। जरूरत है इन्हें समझने और समझाने की। ये मंत्र तय करें कि आज के हिसाब से प्यार के बंधन को कैसे बनाएं स्थायी और हमेशा का हमसफर।
...............................................................
निजता

विवाह का बंधन दो इंसानों के बीच बंधता है। जब यह मजबूत होता है तभी दोनों परिवारों के सदस्य इसमें आ जुड़ते हैं। कभी-कभी पेरेंट्स अपने बच्चों को ज्यादा सामाजिक बनाने के फेर में नाइंसाफी करने से भी पीछे नहीं हटते। यहां तक कि वे युवा दंपत्तियों के साथ हनीमून पर जाने से भी परहेज नहीं करते। जबकि शादी के बाद हनीमून की परंपरा बनाई ही इसलिए गई है कि जिससे दोनों एक-दूसरे को ठीक से समझ सकें। उन्हें समय चाहिए, जो कुछ दिन अकेले रहकर ही मिल सकता है। घर वालों की दखलंदाजी से यह स्पेस उन्हें नहीं मिल पाता।
...............................................................
स्पेस दें

वैवाहिक संबंधों में व्यक्तिगत स्पेस की जगह हमारा स्पेस हो जाता है। यदि आप दोनों अपने-अपने स्पेस को लेकर लड़ते रहेंगे और यह कहेंगे कि तुम मेरे स्पेस को खत्म मत करो तो हमारे लिए कहा जगह रह जाएगी! साथ में रहने और निभाने के लिए अपने मैं को समाप्त करना होगा। लेकिन आज के व्यस्तता भरे दौर में लगातार कोशिश करनी चाहिए कि साथ समय गुजारें। कुछ रोजमर्रा के काम साथ-साथ करने चाहिए। जैसे वाॅक पर जाना या किचन समेटने में हाथ बंटाना। जब साथ हों तो कम से कम एक घंटे के लिए मोबाइल फोन बंद कर लेना।
...............................................................
तालमेल

पति-पत्नी के अलावा बाकी रिश्तों को थोड़ा सा बाहर की ओर रखें। चाहे आप अपने लोगों को कितना भी प्यार करते हों। अपने वैेवाहिक संबंधों को अन्य संबंधों के पीछे मत रखें। बहुत से दंपत्ति अपने बच्चों को युवा होने तक उनकी चिंता करना भी बच्चों को असहज कर देता है। ऐसे में आपके पास कहां कितना स्पेस बचता है। अपने रिश्तों को मजबत करने के लिए!
...............................................................
पूर्वाग्रह

अकसर हम विवाह संस्था को अपने अभिभावकों को जोड़ कर देखते हैं। लड़की यह सोचती है कि उसके पिता से अच्छा पति नहीं हो सकता क्योंकि वह घरेलू सामान की शाॅपिंग से लेकर उसके होमवर्क तक में मदद करते थे। यदि उसका पति इस प्रकार का नहीं होगा तो वह हताश हो जाएगी। ठीक इसी प्रकार यदि किसी लड़के की पत्नी उसकी मां की तरह बेहतरीन खाना नहीं बनाएगी तो वह निराश या परेशान हो सकता है, लेकिन इस तरह की घटनाओं में दूसरे पहलुओं को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
...........................................................
दोस्तों की सीमा

वैवाहिक संबंधों में दोस्तों को घुसने का मौका मत दीजिए। लड़के अकसर दोस्तों के साथ देर रात तक बाहर रहते हैं तथा लड़कियां शाॅपिंग के पीछे दीवानी रहती हैं। अब आपके दोस्त हैं, तो हर मसले पर आपको अपनी बेशकीमती राय भी देंगे ही। लेकिन यह मत भूलिए कि वे दोस्त भी आपकी तरह ही अनुभवहीन हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं कि उनके राय आपके लिए लाभकारी ही हों।
...........................................................

परस्पर सहयोग

यदि संबंधों में कहीं कोई समस्या है और आप उसे दूर नहीं कर पा रहे हैं तो हिचकिचाइए नहीं। किसी अनुभवी की सहायता इस मामले में ले सकते हैं। कई बार सही कदम उठाने से कई मुदृदे आसानी से हल हो जाते हैं। अकसर हम अपने आप गलत सही तय नहीं कर पाते। विवाह और उसका स्थान जितना आत्मीय, सुरक्षित और प्रिय है उतना ही संकीर्ण भी है, उसमें केवल आप दोनों ही प्रवेश कर सकते हैं। इसके लिए कड़ी मेहनत करने से न डरें। बीच की जगह में किसी को घुसने की इजाजत नहीं दें। ताकि प्यार का यह रिश्ता हमेशा इसी तरह चले।

यह समझ का फेर है...(Understanding Relationship of Husband and Wife)

पति-पत्नी के संबंधों में कई बार तो तकरार केवल इस बात के लिए होती
है वह एक-दूसरे को समझ ही नहीं पाते। आपके साथ भी ऐसा होता है तो
ऐन मौके पर सीधे और साफ साफ शब्दों में बात करें। अगर आप ऐसा करेंगे
तो इसका परिणाम चैकाने वाला होगा और तकरार से आप रहेंगे कोसों दूर।



ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर पुरूष इसलिए अकुलाता है कि स्त्री बात को सीधे ढंग से नहीं कहती। वह हर बात जलेबी की तरह घुमा घुमाकर कहती है, जबकि स्त्री इसलिए अकुलाती है कि पुरूष उनकी बातों को समझ नहीं पाता।

सामान्यता होता यह है कि स्त्री पुरूष से परोक्ष रूप से बात करके ऐसी अपेक्षा रखती है कि वह समझ जाए, जबकि पुरूष को ऐसे पता नहीं चलता। वह अपेक्षा रखता है कि स्त्री जो भी बात हो उसे सीधे ही कहे।

पुरूष और स्त्री की अपने अपने मानस की इस विशेषता के कारण निजी रिश्तों में कई गलतफहमियां उठ खड़ी होती हैं।
जो पुरूष स्त्रियों में लोकप्रिय होते हैं, उनमें परोक्ष रूप से बात करने की और समझ जाने की कुशलता होती है। इस कुशलता के कारण वे स्त्री को समझ सकते हैं। ऐसी एक भावना स्त्री में पैदा कर सकते हैं, जो उनके रिश्ते अधिक मजबूत बनाती हैं।

दूसरी ओर जो स्त्रियां बिंदास कहीं जाएंगी पुरूषें के साथ जल्दी से मेल होता है। सीधे ही बात करने की अपनी कमजोरी से पुरूष कई बार सामने वाले व्यक्ति को अनचाहे भी दुखी कर देते हैं। जबकि परोक्ष बात करने वाली स्त्रियों से सामने वाले व्यक्ति को बुरा लगने की संभावनाएं कम रहती हैं। इसी वजह से जनसंपर्क के ओहदों पर स्त्रियां अधिक सफल रहती हैं।

यह चर्चा तो देर तक चले ऐसी है, परंतु इसका निचोड़ हमें यह लाना चाहिए कि हर पुरूष को यह समझ लेने की या सीखने की जरूरत है कि परोक्ष बात करना या समझ जाना  चाहिए। इस संवादहीनता को समझना भी एक सीखने वाली कला है। इससे स्त्रियां तो खुश रहेगी ही, साथ ही साथ दूसरे रिश्तों में भी लाभ होगा।

स्त्रियों को यह समझना या सीखना है कि कभी कभार सीधे रूप से कहना इतना असरदार होता है कि जिसमें सामने वाला व्यक्ति मर्यादा में रहे। परोक्ष रूप से कहीं गई बात यदि सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में न जाए तो उसे मर्यादा लांघने में देर नहीं लगेगी। साथ ही साथ यदि आप कोई बात सौ प्रतिशत पुरूष के दिमाग में लाना चाहती हों तो सीधे ही मूल मुद्दे पर आकर सीधी ही बात करें तो लाभ होगा।

Wednesday, February 2, 2011

संबंधों को दें नया आयाम...(Put Sizzling back into your duo)

क्या आपके संबंधों की केमस्ट्री में कमी आ रही है? कोई बात नहीं. एक छोटा और आसान तरीका है. इससे आप अपने शांत होते संबंधों में फिर से जोश भर सकते हैं.


समझने के लिए समय दें

जब आप टीवी देखते हुए अपनी रात गुजारते हैं या अलग कमरे में होते हैं, तब आप मस्ती करने के बजाय जोश को ठंडा कर देते हैं. मतलब आप एक दूसरे को समझने के लिए समय ही नहीं दे पा रहे हैं. अच्छा होगा, घर से बाहर निकलें और मस्ती में जैसे पहले डूबते थे वैसे ही मदमस्त होकर एक-दूसरे के प्यार में डूब जाएं.

संबंधों में जिंदादिली लाने के लिए कुछ नया करें

अगर आपकी जिंदगी में कुछ नया नहीं हो रहा हो, तब आप अपने जीवन में कुछ जिंदादिली लाने की कोशिश करें. जैसै कि आप जिम जा सकते हैं. इससे आप पहले असहज महसूस करेंगे पर इतना जरूर है कि जिंदगी में कुछ नया करने को मिल जाएगा. कुछ समय बाद आपको लगेगा कि इस बदलाव से आपके जीवन में कुछ नयापन आ गया है और आप संबंधों में भी तरोताजगी महसूस करने लगेंगे.

टॉपिक बदल कर लाएं जीवन में स्फूर्ति

सचमुच, आप दोनों एक-दूजे के लिए ही बने हैं, एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं, लेकिन जीवन में कुछ बातें आपके संबंधों में सेंसर लगा देती हैं. यही चीजें आपके संबंधों में समस्या पैदा कर देती हैं. ऐसे में आपको एक काम करना चाहिए. रोजमर्रा की जिंदगी से बाहर की किसी भी टॉपिक पर बात करनी चाहिए. हां ध्यान रहे, जिस भी विषय पर बात करें, उसे 10 से 15 मिनट तक ही खींचा जाए. फिर उसी टॉपिक पर बात करें, जिसे आप दोनों पसंद करते हों.

Saturday, January 29, 2011

विवाह एक आवश्यकता (Marriage a requirement)

विवाह को मानव जीवन के लिए आवष्यक है। ऐसा इसलिए कि पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे को अपनी योग्यताओं और भावनाओं का लाभ पहुंचाते हुए गाड़ी में लगे हुए दो पहियों की तरह प्रगति पथ पर अग्रसर होते जाना विवाह का उद्देष्य है। वासना दाम्पत्य जीवन में गौण स्थान है।

विवाह को मानव जीवन के लिए आवष्यक है। ऐसा इसलिए कि पति-पत्नी द्वारा एक दूसरे को अपनी योग्यताओं और भावनाओं का लाभ पहुंचाते हुए गाड़ी में लगे हुए दो पहियों की तरह प्रगति पथ पर अग्रसर होते जाना विवाह का उद्देष्य है। वासना दाम्पत्य जीवन में गौण स्थान है।

मूलतः विवाह दो आत्माओं के मिलने से उत्पन्न होने वाली उस शक्ति का निर्माण करना है, जिससे वह लौकिक एवं आध्यात्मिक जीवन के विकास में सहायक सिद्ध हो सके। इसके विपरीत विवाह का स्वरूप वासना प्रधान बनते चले जा रहे हैं। रंग, रूप एवं वेश-विन्यास के आकर्षण को पति पत्नी के चुनाव में प्रधानता दी जाने लगी है। यह प्रवृत्ति बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। यदि लोग इसी सोच से काम करेंगे और जिंदगी जिएंगे तो दाम्पत्य जीवनएक प्रकार के वैध व्यभिचार का ही रूप धारण कर लेगा। पाष्चात्य जैसी स्थिति भारत में भी आ जाएगी। ष्शारीरिक आकर्षण की न्यूनाधिकता का अवसर सामने आने पर विवाह जल्दी-जल्दी टूटते या बनते रहेंगे।

विवाह का महत्व पारिवारिक जीवन की सुदृढ़ता प्रदान करने की दृष्टि से ज्यादा है। क्योंकि इसी को आधार मानकर एक व्यक्ति का अनेक व्यक्तियों के साथ नाते रिष्तेदारी के संबंध बनते है। इससे सामाजिक संबंधों का दायरा बढ़ता है। इस बात से भी मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है कि मानव की विभिन्न जैविकीय आवष्यकताओं में यौन संतुष्टि एक आधारभूत आवष्यकता है। मानव में यौन इच्छाओं की पूर्ति का आधार अंषतः दैहिक, अंषतः सामाजिक एवं सांस्कृतिक है। यौेन इच्छाओं की संतुष्टि ने ही विवाह, परिवार तथा नातेदारी को जन्म दिया है। वैसे तो परिवार के बाहर भी यौन संतुष्टि संभव है, किंतु समाज ऐसे संबंधों को अनुचित मानता है। कभी कभी कुछ समाजों में परिवार के बाहर यौन संबंधों को संस्थात्मक रूप में स्वीकार किया जाता है। किन्तु वह भी एक निष्चित सीमा तक ही। यौन इच्छाओं की पूर्ति स्वस्थ जीवन एवं सामान्य रूप से जीवित रहने के लिए भी आवष्यक मानी गई है।

इसके अभाव में कई मनोविकृतियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए यौन इच्छा की पूर्ति किस प्रकार की जाय यह समाज और संस्कृति द्वारा निष्चित होता है। कभी कभी तो यह केवल सामाजिक सांस्कृतिक उद्देष्यों की पूर्ति के लिए ही किया जाता है। भारतीय समाज के कई समुदायों में जैसे नागाओं में परिवार के नजदीकी महिला से इसलिए शादी कराए जाते हैं, ताकि स्त्रियों को मिलनी वाली संपत्ति में उत्तराधिकार को प्राप्त किया जा सके। यही कारण है कि इसे संबंधों की व्यवस्था को दृढ़ बनाकर नैतिक व्यवस्था के विकास और समाज के निर्माण का वाहक माना गया है।

फायदेमंद है मैरिज रजिस्ट्रेशन (Importance of Marriage Registration)

महिलाएं अपने अधिकारों
की बात करती हैं तो
यह भी जरूरी है कि
वे अधिकारों के प्रति भी
जागरूक होकर कुछ ऐेसे
ठोस कदम भी उठाएं।

महिला सशक्तीकरण के युग में में जब महिलाएं अपने अधिकारों की बात करती हैं तो यह भी जरूरी है कि वे अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक होकर कुछ ऐसे ठोस कदम उठाएं, जिससे उनके अधिकारों का संरक्षण सुनिश्चित होसके। इसी के अग्रसरण में एक आवश्यक कदम है विवाह के रजिस्ट्रेशन/पंजीकरण की अनिवार्यता। विवाह के रजिस्ट्रेशन से महिलाएं अपना और अपनी संतानों के विभिन्न अधिकारों का संरक्षण कर सकती हैं। सन् 1979 में यूनाइटेड नेशसंस जनरल असेम्बली में यह तय हुआ था कि विवाह के रजिस्ट्रेशन को आवश्यक कर दिया जाना चाहिए। हमारा देश भी उस सभा एक हिस्सा था और असमेंबली के मत से सहमत था। 09 जुलाई 1993 को पुनः इस मत का पुष्टिकरण किया गया, लेकिन विवाह का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं हो पाया।

भारत जैसे देश में जहां अनेकों धर्म, भाषा व रीति रिवाजों के कारण विभिन्नता है और सभी धर्म अपनी परंपराओं के आधार पर विवाह का मान्यता देते हैं, ऐसे में विवाहों का रजिस्ट्रेशन और भी आवश्यक हो जाता है। जरूरी नहीं कि विवाह हमेशा ही एक समारोह के रूप में सम्पन्न हो। अनेकों ऐसे ग्रामीण इलाके हैं जहां अशिक्षित व गरीब जनता निवास करती है। वहां विवाह इतने साधारण तरीके से होता है कि विवाह के अस्तित्व को सिद्ध करने के लिए साक्षी मिलना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में यदि पति-पत्नी के मध्य में कोई मतभेद उत्पन्न होता है या पति अपने दायित्वों की पूर्ति नहीं करता और विवाह के अस्तित्व को ही नकार देता है तो उस स्थिति में पीड़ित पत्नी के पास या अदालत के पास कोई तंत्र नहीं होता कि उस विवाह को सिद्ध कर सके। हाल ही में उच्चतम न्यायालय ने सीमा व अश्विनी कुमार के मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जहां विवाह के अस्तित्व के विषय में कोई साक्ष्य या अधिकारिक अभिलेख नहीं होता, वहां ऐसी परिस्थिति में ज्यादातर केसों में व्यक्ति (पति) विवाह के अस्तित्व को ही नकार देता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि भारत के प्रत्येक नागरिक चाहें वह किसी भी धर्म से संबंधित हो, अपने विवाह को अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराए। न्यायालय ने इसे ‘परमावश्यक सांख्यिकी’ बताते हुए यह भी कहा कि विवाह का रजिस्ट्रेशन भी इतना ही आवश्यक है, जितना कि जन्म मृत्यु का पंजीयन।

विवाह रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाज के हित में है, क्योंकि इस माध्यम से समाज की कुछ कुरीतियों को रोकना संभव है। जैसे कुछ अभिभावक अपनी बेटियों को विवाह की आड़ में बेच देते हैं। इस विवाह रजिस्ट्रेशन से बाल-विवाह को रोका जा सकता है। विवाह के लिए आयु की न्यूनतम सीमा को सुनिश्चित किया जा सकता है तथा बहु-विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोका जा सकता है। साथ ही साथ ऐसी दशा में जहां पति ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया हो या पति की मृत्यु हो गई हो, ऐसे में पत्नी को अपने पति के घर में रहने का अधिकार, भरण पोषण का अधिकार तथा उसकी संतान को संपत्ति में अधिकार दिलाने में भी विवाह रजिस्ट्रेशन मददगार साबित होता है। क्योंकि विवाह का रजिस्ट्रेशन विवाह के अस्तित्व को बल देता है। इसलिए प्रत्येक नागरिक का विवाह के पश्चात् विवाह का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराना व्यक्तिगत हित में और समाज हित में आवश्यक है।

विवाह रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता समाज के हित में है,  क्योंकि इस माध्यम में समाज की कुछ कुरीतियों को रोकना संभव है। जैसे कुछ अभिभावक अपनी बेटियों को विवाह की आड़ में बेच देते हैं। इस विवाह रजिस्ट्रेशन से बाल-विवाह को रोका जा सकता है।

पति-पत्नी एक सिक्के के दो पहलू (Husband Wife 2 sides of a coin )

पति-पत्नी दोनों का जीवन एक सिक्के के दो पहलू के समान होते हैं। दाम्पत्य किसी भी सूरत नहीं टूटने वाला गठबंधन है। इसमें किसी भी तरह का दुराव, छिपाव, दिखावा, बनावटी व्यवहार और परस्पर अन्धविश्वास, एक-दूसरे के प्रति घृणा को जन्म देता है। इससे दाम्पत्य जीवन नष्ट-भ्रष्ट हो जाता है। नव दंपत्ति को हर हाल इससे दूर रहना चाहिए।

पति-पत्नी अपनी मानसिक आवश्यकताओं के आधार पर पति-पत्नी से ही विभिन्न समय से सलाहकार की तरह मंत्री की सी योग्यता, भोजन करते समय मां की वात्सलता, आत्म सेवा के लिए आज्ञापालक, जीवन पथ में एक अभिन्न मित्र, गृहणी, रमणी आदि के कर्तव्यपूर्ति की आशा रखते हैं। जब परस्पर इन मानसिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं होती, तो एक-दूसरे में असंतो की भावना उत्पन्न हो जाता है।

एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखते हुए एक-दूसरे की योग्यता वृद्धि खासकर पुरूषों द्वारा स्त्रियों के ज्ञानवर्द्धन में योग देकर परस्पर क्षमाशीलता, उदारता, सहिष्णुता, अभिन्नता, एक-दूसरे के प्रति मानसिक तृप्ति करते हुए दाम्पत्य जीवन को सुखी व समृद्ध बनाया जा सकता है।

इसके लिए पुरूषों को अधिक प्रयत्न करना आवश्यक है। वे अपने प्रयत्न व व्यवहार से गृहस्थ जीवन की कायापलट कर सकते हैं। धैर्य और विवेक के साथ एक-दूसरे को समझते हुए अपने स्वभाव, व्यवहार में परिवर्तन करके ही दाम्पत्य जीवन को सुख शांतिपूर्ण बनाया जा सकता है।

पति-पत्नी की परस्पर आलोचना दाम्पत्य जीवन के मधुर संबंधों में खटास पैदा कर देती है। इससे एक-दूसरे की आत्मीयता, प्रेम, स्नेहमय आकर्षण समाप्त हो जाते हैं। कइ्र्र अपनी स्त्री की बात-बात पर आलोचना करते हैं। उनके भोजन बनाने, रहन-सहन, बोलचाल, आदि तक में नुक्ताचीनी करते हैं। इससे स्त्रियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। ऐसे में स्त्रियों को पति की उपस्थिति बोझ सी लगती है और वे उन्हें उपेक्षा तक करने लगती हैं।

स्त्रियां सदैव चाहती है कि उनका पति उनके काम, रहन-सहन, आदि की प्रशंसा करें। वस्तुतः पति के मुंह से निकला हुआ प्रशंसा का एक शब्द पत्नी को वह प्रसन्नता प्रदान करता है जो किसी बाह्य साधन, वस्तु से उपलब्ध नहीं हो सकती। दाम्पत्य जीवन में जो परस्पर प्रशंसा करते नहीं थकते, वे सुखी, संतुष्ट व प्रसन्न रहते हैं।

जिन स्त्रियों को पति की कटु अलोचना सुननी पड़ती है, वे सदैव यह चाहती हैं कि कब वहां से हटे और पति की अनुपस्थिति में वे अन्य माध्यमों से अपने दबे हुए भावों की तृप्ति करें। सखियों से तरह तरह के गप्पे लड़ताी है, तरह के श्रृंगार करके बाजार में निकलती हंै और यहां तक कि पर पुरूषों के प्रशंसापात्र बनकर अपने भावों को तृप्त करने का भी प्रयत्न करती हंै। जो प्रेम व प्रशंसा उन्हें पति से मिलना चाहिए वह अन्यत्र ढूंढने का प्रयत्न करती हैं। कई स्त्रियां मानसिक रोगों से ग्रस्त हो जाती हंै, अथवा क्रोधी, चिड़चिड़े स्वभाव की झगड़ालू बन जाती है। इस तरह स्त्रियों द्वारा पति की उपेक्षा, आलोचना करना भी उतना ही विषैला है।

वहीं पुरूषों को अपने काम से थक कर आने पर घर में प्रेम व उल्लास का उमड़ता हुआ समुद्र लहराता मिलना चाहिए, जिससे उनकी दिन भर की थकान, क्लांति परेशानी धुल जाए। उनके साथ यदि पत्नी कटु आलोचना, व्यंग्य-बान, बच्चे की धर पकड़, हाय हल्ले का सामना करना पड़े तो उस आदमी की क्या हालत होगी! भुक्तभोगी इसका अंदाजा लगा सकते हैं।

असल में पति पत्नी का एक समान संबंध होता है, जिसमें न कोई छोटा, न कोई बड़ा है। दाम्पत्य जीवन में विषय वृद्धि का एक कारण परस्पर और आदर भावनाओं की कमी भी है।

सुखी दाम्पत्य की बचत योजना (Imortance of SAVING in married life)

विवाह के बाद  जिम्मेदारियां तो बढ़ती ही है इसके बाद भविष्य को बेहतर बनाने के बारे में भी सोचना भी लाजिमी हो जाता है।


विवाह के बाद चाहे स्त्री हो या पुरूष दोनों के जीवन में महत्वपूर्ण परिवर्तन आते हैं। यह परिवर्तन आर्थिक, सामाजिक और भावनात्मक होते हैं। स्त्री पुरूष परस्पर एक-दूसरे के सुखों और खुषियों की जिम्मेदारी उठाते हैं और उनकी पूरी कोषिष होती है कि इसमें कोई कमी न रह जाए। कहने का मतलब यह है कि सफल विवाह का एक महत्वपूर्ण पहलू मिल जुलकर धन का प्रबंधन करना हो जाता है। यह मायने नहीं रखता कि आप उम्र के किस पड़ाव में हैं। कोई भी महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय अगर आपस में बातचीत करने के बाद लें तो जीवन सुखमय रहेगा और एक-दूसरे के प्रति प्यार और आदर का भाव भी जीवंत बना रहेगा।

विवाह से पहले यदि आप अपने माता पिता के साथ रहते थे तो आपको केवल फोन, केबिल और अपने खर्चों की व्यवस्था करनी पड़ती रही होगी। अब आपके ऊपर ही परिवार की पूरी जिम्मेदारी है। अगर आप छुट्टियां मनाने जाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको यह सुनिष्चित करना होगा कि क्या आपके बैंक के जमा खाते में इसके लिए पर्याप्त पैसे हैं। विवाह के बाद वित्तीय जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं और ऐसी परिस्थिति में पैसे बचाना आसान नहीं होता है। न ही यह स्वयंमेव शुरू होने वाली चीज है। इसके लिए आपको दृढ़ निष्चय करने की जरूरत है।

अगर आप शुरू से ही बचत प्रेमी हैं, तो शादी के बाद भी नियमित बचत के अनुषासन को मत छोड़ें। इसकी एक युक्ति है आप खुद को थोड़ा अधिक व्यवस्थित करते हुए वास्तविक वित्तीय योजना बनाने की ष्शुरूआत करें। कैसी हो वित्तीय योजना सबसे पहले आपको यह देखने की जरूरत है कि आपका पर्याप्त बीमा है या नहीं। खासतौर पर तब जब आपकी पत्नी आप पर आर्थिक रूप से निर्भर हांे। पति या पत्नी के नौकरीपेषा होने के बावजूद यह न भूलें कि आपकी कमाई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा घरेलू खर्चों और ऋण की अदाएगी के लिए है। आपको यह सुनिष्चित करने की जरूरत है कि आपने पर्याप्त बीमा लिया हुआ है, ताकि आपके साथ किसी प्रकार का हादसा हो जाने की दषा में आपके पति या पत्नी को आर्थिक कष्ट न झेलना पड़े और घर के मासिक खर्च के अलावा अन्य आर्थिक जिम्मेदारियों को निर्वाह करने में भी उसे कोई बाधा न आए।

इसके लिए आप समय समय पर अपने बीमा की जरूरतों का आकलन भी करते रहें। लक्ष्य का निर्धारण जरूरी अगर आप यह मानकर चलें कि किसी खास समय सीमा में आपने अपने लिए तीन लक्ष्य निर्धारित किए हैं आप कुछ महीनों के अंदर अपना घर खरीदना चाहते हैं, जिसके लिए डाउन पेमेंट की व्यवस्था करनी है। यह आपकी तात्कालिक जरूरत है, जिसकी पूर्ति आप अपने बचत खाते में जमा की गई राषि से या नकदी कोष से कर सकते हैं।

आपकी इच्छा है कि आप जीवन साथी के संग छुट्टियां मनाने जाएं। इसके लिए की जाने वाली बचत को अल्पावधि के ऋण फंड में डाल देना चाहिए। अगर आप दो तीन वर्शों में छुट्टियां मनाने जाना चाहते हैं तो बैंक की सावधि जमा या इनकम फंड में पैसे डाल सकते हैं। रिटायरमेंट के लिए धन कोष इकट्ठा करने के लिए सबसे बढ़ियां विकल्प है इक्विटी में निवेष। क्या आप उम्र के चैथे या पांचवें दषक में हैं। अगर आप विषुद्ध ऋण फंड में निवेष नहीं करना चाहते हैं तो 30 से 40 प्रतिषत निवेष की जाने वाली राषि का आवंटन बैलेंस फंड में कर सकते हैं। आपको ऋण इक्विटी पर तब ज्यादा गौर फरमाने की जरूरत है जब आपने पब्लिक प्रोविडेंट फंड कर्मचारी भविष्य निधि, राष्ट्रीय बचत प्रमण या किसान विकास पत्र में निवेष पहले से किया हुआ है।